जम्मू कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन के बीच मतभेदों से दो साल पहले बने गठबंधन में शामिल दोनों पार्टियों की राहें अलग-अलग हो सकती है। इससे लगता है कि जम्मू-कश्मीर की सत्ता में जल्द विराम लग सकता है।
इसलिए बीजेपी-पीडीपी गठबंधन में बढ़ते तनाव के बीच आज मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल्ली में अहम बैठक होगी। यह मुलाकात जम्मू-कश्मीर की बीजेपी-पीडीपी सरकार के भविष्य के कामों को लेकर काफी महत्वपूर्ण है। सूत्रों की माने तो रविवार को होने वाली राजनीतिक आयोग की बैठक के बाद महबूबा पीएम मोदी से अलग से मुलाकात करेंगी।
आपको बता दें कि महबूबा मुफ़्ती शनिवार को ही दिल्ली आ चुकी हैं और आज वह पीएम मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और केंद्र के अन्य मंत्रियों के साथ राज्य के बिगड़े हालात पर बात करेंगी।
सूत्रों के अनुसार हाल ही में कश्मीर में सेना के जवानो द्वारा कश्मीरी लोगों पर की गयी कार्यवाही के वीडिओ वायरल होने के बाद सेना के रवैये से नाखुश मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस पर विरोध जताया था। वहीँ बीजेपी नेताओं द्वारा खुलेआम सेना के जवानो द्वारा की गयी कार्यवाही का समर्थन करना दोनो दलों की एक सुसरे के प्रति असहमति तो बयान करता ही है बल्कि इससे उपजे मतभेदों से पीडीपी नेता भी खुश नहीं हैं।
आपको बता दें कि कश्मीर में कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राममाधव की राज्यपाल से मुलाकात के बाद बीजेपी-पीडीपी के बीच तनाव और बढ़ा है।बीजेपी और पीडीपी राज्य में हिंसा, बढ़ते आतंकवाद और श्रीनगर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कम वोटिंग को लेकर एक-दूसरे के विरोध में बातें कर रही हैं।