नई दिल्लीः चुनाव आयोग आज त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। पूर्वोत्तर के तीन राज्यों का कार्यकाल मार्च में खत्म होने वाला है। संभावना जताई जा रही है कि फरवरी में तीनों राज्यों में एक साथ चुनाव हो सकते हैं।
तीनों राज्यों में 60-60 सीटें हैं। बता दें कि कई सामाजिक संगठन काफी समय से मांग कर रहे थे कि जब तक नगा आंदोलन का समाधान नहीं निकल जाता, तब तक चुनाव न कराएं जाएं। इस पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा ता कि नगालैंड में चुनाव पूर्व निर्धारित शेड्यूल पर ही होगा।