शिलॉंग: मेघालय में बीजेपी के नेताओं ने सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को सच मानकरअभिनेता और बीजेपी के पूर्व सांसद विनोद खन्ना को श्रद्धांजलि दे दी।
सभी नेताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर विनोद खन्ना को श्रद्धांजलि दी।
#WATCH: Faux pas by Meghalaya BJP; they observed silence after rumours of Vinod Khanna's death surfaced. pic.twitter.com/VaZiemU4WU
— ANI (@ANI_news) April 8, 2017
बाद में जब उन्हें खबर के अफवाह होने का पता चला तो उन्होंने विनोद खन्ना के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।
मेघायल के जनरल सेकेट्री डेविड खरसाती ने कहा कि हमने सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को सच मानकर गलती से मौन व्रत रख लिया. हम विनोद खन्ना के बेहतर स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करते हैं।