जादू

आपको 2003 में बनी ऋतिक रौशन की साइंस फिक्शन फिलं ‘कोई मिल गया’ तो याद ही होगी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने मानसिक रूप से कमज़ोर लड़के रोहित का किरदार निभाया था। लेकिन इस फिल्म में जिस किरदार ने लोगों को सबसे ज़्यादा आकर्षित किया वो था ‘जादू’ . याद है ना आपको ‘जादू’ जिसे पावर के लिए धूप चाहिए होती थी ?

जादू

क्या आपको पता है कि इस फिल्म में ‘जादू’ का किरदार किसने निभाया था? बहुत लोगों का मानना था कि ये एक एनिमेटेड करैक्टर था लेकिन आपको बता दें कि ‘ एनिमेटेड करैक्टर नहीं बल्कि रियल करैक्टर था। सुनकर चौंक गए ना आप।

जादू

आपको बता दें कि इस फिल्म में जादू के मास्क के पीछे जो चेहरा था वो था एक्टर इंद्रवर्धन पुरोहित का।

जादू

‘कोई मिल गया’ की रिलीज़ के 11 साल बाद इस राज़ का खुलासा हुआ। फिल्म डायरेक्टर राकेश रोशन ने 11 साल तक इस राज़ को छुपा कर रखा।

ऋतिक रौशन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जादू का कॉस्टयूम ऑस्ट्रेलिया से बनवाया गया था। ये कॉस्टयूम आर्टिस्ट जेम्स काल्नेर ने बनाया था।

जादू

आपको बता दें कि कई स्पेशल फीचर्स वाले इस कॉस्टयूम को बनाने में पूरे 1 साल का वक़्त लगा था।

जादू

डायरेक्टर राकेश रोशन एक इंटरव्यू में बताते हैं कि कोई मिल गया में एक सीन था जिसमें बहुत से हाथी जादू के सामने आ जाते हैं और जादू डर जाता है लेकिन असल में उल्टा हुआ था। जैसे ही हाथी जादू को देखते हैं हाथी डर जाते हैं। ये सीन शूट करने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ा।

जादू

एक्टर इंद्रवर्धन पुरोहित ने सब टीवी के मशहूर किड शो ‘बालवीर’ में ‘डूबा डूबा 2’ का किरदार निभा चुके हैं।

इंद्रवर्धन पुरोहित अभी तक 6 भाषाओं की 250 फिल्मों में काम कर चुके हैं। अफ़सोस कि इंद्रवर्धन अब हमारे बीच नहीं हैं। सितम्बर 28, 2014 में उनका निधन हो गया था।