फिनलैंड में हुई 9वीं इंटरनेशनल जूनियर शॉटगन प्रतियोगिता में मेरठ के तीनों निशानेबाजों ने टीम इवेंट में नया रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। उन्होंने साबित कर दिया कि निशानेबाजी में विदेशी जमीन पर खिताब जीता जा सकता है। साथ ही तीनों ने एकल इवेंट के फाइनल के लिए भी क्वालीफाई किया।
एकल प्रतियोगिता में इटली के टॉप शूटर को शपथ भारद्वाज ने कड़ी चुनौती दी। शपथ भारद्वाज का मुकाबला एकल प्रतियोगिता में इटली के नंबर वन निशानेबाज ईराल्डो से हुआ। तीनों खिलाड़ियों की उपलब्धि पर शहरवासियों ने उन्हें बधाइयां दी।
फाइनल के टॉप 6 में पहले नंबर पर इटली के इराल्डो, दूसरे नंबर पर भारत के शपथ भारद्वाज, तीसरे नंबर पर ब्रिटेन के डेमन जेम्स, चौथे नंबर पर भारत के अहवर रिजवी, पांचवीं पोजिशन पर भारत के शारदुल विहान और छठे स्थान पर इटली के मैर्टिनेली थे।