NORTH AMERICA ANIMAL,ANIMAL HORSESHOE,HORSESHOE BLUE BLOOD,EXPENSIVE BLUE BLOOD,HORSESHOE BLOOD USES IN MEDICAL SCIENCE,VIRAL STORY,JUST SPECIAL,JARA HAT KE

दुनिया में सभी का खून एक सा है चाहे वो बाहरी रूप से कैसा भी क्यों ना दिखाई दे. मनुष्य हो या जीव जंतु सभी का खून लाल रंग का होता है. लेकिन आपने कभी ये नहीं सुना होगा कि किसी जीव का खून नीला हो. जी हाँ, आज हम आपको ऐसे ही एक जीव के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका खून लाल नहीं बल्कि नील रंग का है. इतना ही नहीं इसके खून की कीमत भी लाखों में जाती है. आइये जानते हैं उस अजीब जानवर के बारे में. NORTH AMERICA ANIMAL,ANIMAL HORSESHOE,HORSESHOE BLUE BLOOD,EXPENSIVE BLUE BLOOD,HORSESHOE BLOOD USES IN MEDICAL SCIENCE,VIRAL STORY,JUST SPECIAL,JARA HAT KEदरअसल, नॉर्थ अमेरिका का एक अजीब जीव है जिसे आप होर्सशू के नाम से जानते हैं जिसे आप केकड़ा भी कह सकते हैं. इस जंतु का खून आपको नीला मिलेगा. इतना ही नहीं इस केकड़े का खून कई चीज़ों में इस्तेमाल में लिया जाता है. आप देख सकते हैं ये केकड़ा घोड़े की नाल की तरह दिखाई देता है. इसके खून में एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टी मौजूद होती है जिसे मेडिकल साइंस में इस्तेमाल किया जाता है. NORTH AMERICA ANIMAL,ANIMAL HORSESHOE,HORSESHOE BLUE BLOOD,EXPENSIVE BLUE BLOOD,HORSESHOE BLOOD USES IN MEDICAL SCIENCE,VIRAL STORY,JUST SPECIAL,JARA HAT KEआपको बता दें, इन केकड़ों के खून में हीमोग्लोबिन की जगह कॉपर बेस्ड हीमोस्याइनिन होता है ऑक्सीजन को शरीर के सारे हिस्सों में ले जाता है. यही खून अब उनकी मौत का कारण बन रहा है. इन केकड़ों का खून शरीर में इंजेक्ट करके ये पता लगया जाता है दवाओं में खतरनाक बैक्टीरिया मौजूद तो नहीं है, इसी से इसकी पहचान की जाती है.NORTH AMERICA ANIMAL,ANIMAL HORSESHOE,HORSESHOE BLUE BLOOD,EXPENSIVE BLUE BLOOD,HORSESHOE BLOOD USES IN MEDICAL SCIENCE,VIRAL STORY,JUST SPECIAL,JARA HAT KEइन केकड़ों का खून काम बहुत बड़ा करता है जिससे इसकी कीमत भी 10 लाख रूपए प्रति लीटर है. इनके खून को पाने के लिए इनकी हत्या की जा रही है जिसके कारण इनकी संख्या में भारी गिरावट आ रही है. बता दें, हर साल 5 लाख से भी ज्यादा केकड़ों को इसी वजह से मार दिया जाता है.