जम्मू: विधानसभा के बजट सत्र से आज मीडिया कर्मियों ने डिप्टी स्पीकर के आदेश से नाराज होकर वॉक आउट कर दिया। डिप्टी स्पीकर नजीर गुरेजी ने मीडिया से लंगेट विधायक इंजीनियर रशीद के बयान को कवरेज नहीं देने को कहा था। मीडिया कर्मी इस बात से नाराज हो गए।
इससे पहले इंजीनियर रशीद को उनके हंगामे के कारण सदन से बाहर कर दिया गया। इंजीनियर रशीद ने आरोप लगाया कि दस वर्षों में उनके साथ पहली बार इस तरह की बदसलूकी हुई है कि मार्शलों ने उन्हें किक आउट किया है। उन्होंने इस सारी बात के लिए डिप्टी स्पीकर को दोषी ठहराया।