इस्लाम धर्म के पवित्र शहर मक्का की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें कुछ मुस्लिम महिलाएं बोर्ड गेम और ताश खेलते हुए नजर आ रही है.तस्वीर वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सऊदी अरब प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा कि पिछले शुक्रवार को 11 बजे मक्का की पवित्र मस्जिद के सुरक्षा गार्ड्स ने चार महिलाओं को बोर्ड गेम खेलते हुए देखा था.इसके बाद महिलाओं को जगह की महत्वता को देखते हुए वहां इस तरह का कोई भी गेम ना खेलने के लिए कहा गया.इसके बाद महिलाएं वहां से चली गई. लेकिन तस्वीर के इंटरनेट पर आने के बाद बवाल मच गया और दुनियाभर में लोग आपत्ति जता रहे हैं.बता दें कि 2015 में भी साऊदी अरब की एक मस्जिद में कार्ड्स खेलने की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसके बाद साऊदी प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए आरोपी लड़के को हिरासत में ले लिया था.