ईवीएम का जिन्न एक बार फिर से अपने चिराग से बाहर निकल आया है। आज दिल्ली में नगर निगम चुनाव की मतगणना जारी है, जिसमें रुझानों के मुताबिक बीजेपी बहुमत की ओर बढ़ रही है और कांग्रेस और राज्य की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय और आशुतोष ने अपनी पार्टी की संभावित हार का ठीकरा एक बार फिर ईवीएम पर फोड़ा है।
आप नेता और मंत्री गोपाल राय ने चुनाव रुझानों के आधार पर कहा कि ये कोई मोदी लहर नहीं है, बल्कि ईवीएम लहर है और हम ईवीएम के कारण चुनाव में हारते दिख रहे हैं। एक और आप नेता आशुतोष ने भी गोपाल राय के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी केवल ईवीएम की वजह से हार रही है।
इसके उल्ट पंजाब से आप के सांसद भगवंत मान ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि EVM में गड़बड़ी का बहाना बनाने से कोई फायदा नहीं है। उन्होंने पार्टी नेतृत्व को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
यह भी पढ़े : नगर निगम चुनाव Live : बीजेपी ने 7 और आप ने 1 सीट पर दर्ज की जीत
वहीं कांग्रेस ने रुझानों के आधार पर आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मांगा है।
दिल्ली नगर निगम चुनाव में करीब 13 हजार उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। इनमें बीजेपी के 266, आप के 262, कांग्रेस के 267 और स्वराज इंडिया के 109 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं।नगर निगम का 2012 में बंटवारा करके एनडीएमसी, एसडीएमसी और ईडीएमसी का गठन किया गया था। साल 2012 के चुनावों में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच था। पिछली बार 272 सीटों में से बीजेपी को 138 सीटें और कांग्रेस को 77 सीटें ही हासिल हुई थीं। वहीं बसपा ने 15 सीटें और अन्य ने 41 सीटें जीती थी।