स्कॉटलैंड और ससेक्स के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज मैट मैचन ने मात्र 26 साल की उम्र की क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। लगातार चोटिल होने की वजह से मैचन कई बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पा रहे थे।
कलाई की चोट से लगातार परेशान होकर मैचन ने यह बड़ा फैसला लिया। संन्यास की घोषणा के बाद मैचन कहा, ”मैं बहुत ही दुख के साथ अपने संन्यास का ऐलान कर रहा हूं। आगे भविष्य को ध्यान में रखते हुए मुझे ये कठोर फैसला लेना पड़ रहा है। मैं ससेक्स के लिए लंबे समय तक खेल सकता था लेकिन इंजरी और डॉक्टर की सलाह ने मेरे सफर को यही खत्म कर दिया है।”
मैचन ने अपने इंटनेशल करियर की शुरुआत साल 2013 में अफगानिस्तान के खिलाफ की। स्कॉटलैंड के लिए मैचन 23 वनडे और 13 टी-20 मैच खेल चुके हैं। वनडे में मैचन ने 77.10 की स्ट्राइक रेट से 734 रन बनाए जिसमें 1 शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल है। वहीं टी-20 में 127.98 की स्ट्राइक रेट से मैचन ने 403 रन बनाए है।