सर्राफ हत्याकांड और लूट के बाद मथुरा में बदमाशोें ने सोमवार को फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। दिल्ली हाईवे स्थित सांवरिया सीएनजी पंप के प्रबंधक से 24.75 लाख रुपये लूट लिए।
पंप के प्रबंधक सत्येंद्र और कर्मचारी अर्जुन सुबह करीब 10.30 बजे सीएनजी, पेट्रोल और डीजल की शनिवार और रविवार की बिक्री का कैश कार से वृन्दावन की एक्सिस बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे।
पंप से भीड़भरी छटीकरा रोड पर बढ़ते ही मोटरसाइकिल पर आए दो हथियार बंद बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। तमंचे की बट से कार के शीशे तोड़ दिए। हथियारों का भय दिखा नकदी लूट ली। सूचना पर यूपी 100 की टीम और अधिकारी पहुंचे मगर बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है। घटना से पंप मालिकों और व्यापारियों में भारी गुस्सा है।
इससे कुछ दिनों पहले ही मथुरा में बदमाशों ने दो सर्राफ की हत्या कर करोड़ों रुपये की लूट कर वारदात को अंजाम दिया था। इसको लेकर सराफा बाजार कई दिन बंद रहा था।