कारोबारी

15 मई की रात को दो सर्राफा कारोबारी की हत्या व लूटकांड केस में यूपी पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस का कहना है कि उसने इस हत्याकांड के एक आरोपी सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। खबर है कि इन सभी की गिरफ्तारी चौबियापाड़ा के हनुमान गली से हुई है। यह वारदात मथुरा के होली गेट स्थित कोयलावाली गली में घटित हुई थी।

आज पुलिस ने जिस राकेश उर्फ रंगा को की गिरफ्तारी की है उसे इस हत्या और लूटकांड का मास्टर माइंड बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रंगा हत्या के दिन से ही पुलिस के रडार पर था।

शनिवार सुबह खबरी की सूचना पर पुलिस ने चौबियापाड़ा की हनुमान गली से ही 5 बदमाशों रंगा, यूसुफ, कामेश , आयुष और आदित्य को गिरफ्तार कर लिया।

हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री योगी के प्रतिनिधि के रूप में ऊर्जा मंत्री और स्थानीय विधायक श्रीकांत शर्मा और डीजीपी सुलखान सिंह ने भी मथुरा का दौरा किया था और पीड़ितों के घरवालों से मुलाकात की थी।

बता दें कि लूट और 2 व्यापारियों की हत्या के मामले में अब सभी व्यापारी सड़कों पर उतर आए। यह घटना सोमवार देर शाम शहर के बीच हुई हुई थी। अभी तक दोहरे हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इसलिए व्यापारियों ने बुधवार को मथुरा बंद बुलाया था। इस बंद का शहर में असर देखने को मिला।