spa

अमेरिका के फेमस चैन स्पा मसाज एनवी (Massage Envy) में यौन शोषण का मामला सामने आया है. सुसैन इंग्राम नाम की महिला ने ये आरोप लगाया है.

सुसैन इंग्राम ने बताया कि एक बार मशहूर स्पा में गई. सुसैन वहां की रेगुलर कस्टमर थीं. जो शख्स उनका मसाज कर रहा था, इससे पहले वह छह बार उससे मसाज करा चुकी थी. महिला उस पर विश्वास करती थी. लेकिन सातवें सीजन में मसाज कर रहे शख्स ने महिला को चौंका दिया. महिला आंख बंद कर चुकी थी, तभी शख्स ने महिला का ब्रेस्ट पकड़ लिया और प्राइवेट पार्ट में हाथ डाल दिया.

massage envy

सुसैन पहली महिला नहीं हैं जिनके साथ इस स्पा में ऐसा हुआ. एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इस फेमस मसाज चेन के अलग-अलग स्पा में 180 से अधिक महिलाओं का यौन शोषण हुआ. सुसैन के साथ जिस मसाज थेरेपिस्ट ने यौन शोषण किया था उसने अगले साल कोर्ट में 8 और महिलाओं का शोषण करने की बात कबूल कर ली.

सुसैन के साथ यौन हिंसा करने वाले आरोपी जेम्स डीटर को 9 महिलाओं के साथ गलत करने के लिए 5 साल से अधिक की सजा सुनाई गई थी.
सुसैन ने बताया कि इससे पहले भी कुछ महिलाओं ने जेम्स डीटर को लेकर शिकायत की थी, लेकिन स्पा ने उसे काम से नहीं हटाया.

बजफीड न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सुसैन ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने कंपनी ने फोन पर इसकी शिकायत की तो उस पर कार्रवाई नहीं की गई. हालांकि, कंपनी ने आरोपों से इनकार किया है. मीडिया से आरोप लगाने वाली कुछ महिलाओं ने कहा है कि शिकायत करने पर उन्हें कुछ फ्री सीजन ऑफर किये जाते थे.

आपको बता दें कि मसाज एन्वी अरबों रुपये की पूंजी वाली कंपनी है. अमेरिका में इस कंपनी के करीब 1200 सेंटर हैं. यह कंपनी अपने फ्रैंचाइजी सेंटर को इस चीज के लिए बाध्य नहीं करती कि शिकायत मिलने पर अनिवार्य रूप से पुलिस को सूचना दी जाए.