mushrafe

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान और तेज गेंदबाद मुशरफे मुर्तजा श्रीलंका के खिलाफ चल रही दो अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों की सीरीज के बाद वह तर्राष्ट्रीय टी-20 प्रारूप से संन्यास ले लेंगे.

कप्तान मुर्तजा का श्रीलंका के खिलाफ ही उनके टी-20 से सन्यास की घोषणा करते हुए मुर्तजा ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज मेरे करियर की आखिरी सीरीज होगी.

मुर्तजा ने कहा कि,”मैं अपने फैन्स का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे 15 सालों तक सपोर्ट किया.”

मुर्तजा ने 26 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों में बांग्लादेश की कप्तानी की है, जिसमें उन्हें नौ में जीत मिली है. मंगलवार को खेले जा रहे मैच से पहले उन्होंने अपने देश के लिए कुल 52 मैच खेले हैं और 39 विकेट लिए हैं.