बांदा, बांदा में एक तेज रफ्तार मारुति वैन ने साइकिल से जा रहे एक वृद्ध को टक्कर मार दी. इससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घायल के परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के कालूकुआं इलाके की है. रामदीन नाम का वृद्ध बांदा शहर से दूध बेचकर साइकिल से बाईपास की तरफ जा रहा था. तभी एक मारुती वैन ने उसे टक्कर मार दी. इससे वह घायल हो गया.
घटना के बाद वैन चालक ने घायल वृद्ध को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वैन मालिक अस्पताल पहुंचा तो वैन चालक को मौके से भगा दिया. इसी बात से आक्रोशित होकर घायल के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया. वैन चालक को बुलाकर गिरफ्तार करने की मांग की गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन चालक को पकड़ कोतवाली ले गई. तब जाकर घायल के परिजन शांत हुए.