श्रीनगर: हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए। भारतीय सेना के JCO अशरफ मीर जम्मू के सुंजवान कैंप पर हुए हमले में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। आज जैसे ही उनका पार्थिव शरीर उनके गृह नगर कुपवाड़ा पहुंचा, हजारों की तादाद में लोग जमा हो गए।
शहीद अशरफ मीर की अंतिम यात्रा में शामिल लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और ‘शहीद अशरफ मीर अमर रहें’ के नारे लगाए। वहीं अंतिम यात्रा में शामिल लोगों ने भारतीय सेना की जय के भी नारे लगाए।
Last rites of Subedar Mohd. Ashraf Mir conducted at his native village of Madanpora Lolab in Kupwara. He lost his life in #SunjuwanTerrorAttack #JammuandKashmir pic.twitter.com/lVnnDW7Efx
— ANI (@ANI) February 13, 2018