आईपीएल 10 में इस सीजन में बहुत से खिलाड़ी चोटिल हुए हैं। चाहे वो भारतीय खिलाड़ी हों या विदेशी खिलाड़ी इस बार चोटिल खिलाड़ियों की संख्या बहुत ही अधिक है। लगभग हर क्रिकेट टीम के किसी न किसी खिलाड़ी को चोट लगी है जिससे कारण खिलाड़ी या तो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गएँ हैं या तो आईपीएल के शुरूआती मैचों से। इसमें से भारतीय कप्तान विराट कोहली भी शामिल थे। जिन्हे ऑस्ट्रेलिया दौरे में चोट लगी थी और वे आईपीएल के शुरुआती मैच नहीं खेल पाएं थे।
अब दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने साउथ अफ्रीका के चोटिल विकेट-कीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक की जगह वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर मार्लन सैमुअल्स को बचे हुए इंडियन प्रीमियर लीग मैचों में जगह दी गई है। उसी चोट के कारण वह उसी अंगुली में चोट लगने के कारण आईपीएल 10 से बाहर हुए हैं।
आईपीएल ने बयान में कहा, ‘‘दिल्ली डेयरडेविल्स ने वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर मार्लन सैमुअल्स केस साथ चोटिल क्विंटन डि कॉक की जगह बचे हुए आईपीएल 2017 सत्र के लिए करार किया है।’’ सैमुअल्स पिछले चरण में एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं।