रूस की स्टार खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने साल के चौथे और अंतिम ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। बता दें कि मारिया शारापोवा ने वाइल्ड कार्ड से टूर्नामेंट में प्रवेश हासिल किया है। शारापोवा ने महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में हंगरी की टिमिया बाबोस को 6-7, 6-4, 6-1 से मात दी।
मारिया का मुकाबला अगले दौर में अमेरिका की सोफिया केनिन से होगा। जीत के बाद शारापोवा ने कहा, ‘मैं जानती थी कि मुझे इस दौर में जीत हासिल करनी है और मैंने की। मुझे प्रशंसकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और यह सबसे खास बात है।’
वहीँ,गर्बाइन मुगुरूजा ने तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। मुगुरूजा ने यिंग यिंग डुआन को सीधे सेटों में 6-4, 6-0 से शिकस्त दी। बता दें कि मुगुरूजा पहली बार इस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंची हैं। वहीं, कैरोलिना वोज्नियाकी को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। डेनमार्क की वोज्नियाकी को दूसरे दौर में रूस की इकतरीना माकारोवा ने 6-2, 6-7, 6-1 से शिकस्त दी।
क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने जर्मनी के फ्लोरिन मायेर को 6-3, 6-3 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया। अजेर्टीना के जुआन डेल पोत्रो ने स्विट्जरलैंड के हेनरी लाक्सोनेन को 6-4, 7-6, 7-6 से शिकस्त दी। कनाडा के डेनिस शापोवलोव ने आठवीं वरीय फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा को 6-4, 6-4, 7-6 से मात दी।
रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा ने चेक गणराज्य की मार्केटा वोनड्रोसोवा को 4-6, 6-4, 7-6 से शिकस्त देते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। पोलैंड की एग्निस्का रदवांस्का ने क्रोएशिया की पेट्रा मर्टिक को 6-4, 7-6 से शिकस्त दी। यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने रूस की एवजेनिया रोडिना को 6-4, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।