नई दिल्ली: क्वालिटी टेस्ट में बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के कई उत्पाद फैल हो गए हैं। पतंजलि उत्पाद का टेस्ट उत्तराखंड की लैब में टेस्ट किए गए थे । आरटीआई के तहत यह जानकारी दी गई है।
करीब 40 फीसदी आयुर्वेद उत्पाद जिनमें पतंजलि के उत्पाद भी शामिल है। हरिद्वार की आयुर्वेद और यूनानी कार्यालय में हुई जांच में मानक के मुताबिक सही नहीं पाए गए।
क्वालिटी टेस्ट में साल 2015 से 2016 के बीच इक्क्ठा किए गए 82 सैम्ंपल्स में से 32 उत्पाद फेल हो गए थे। पतंजलि का ‘दिव्य आंवला जूस’ और ‘शिवलिंगी बीज’ उन उत्पादों में शामिल है। इनकी गुणवत्ता मानकों के अनरूप नहीं पाई गई। इसे पहले पिछले महीने आर्मी कैंटीन ने भी पतंजलि के आंवला जूस पर प्रतिबंध लगा दिया था।