इस्तीफा

भारतीय टीम के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने मंगलवार को टीम इंडिया के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने विराट कोहली के साथ मनमुटाव का कारण कारण बताते हुए अपने कोच पद से इस्तीफा दे दिया। को कोच सिलेक्शन कमेटी ने हेड कोच की पोस्ट जारी रखने के लिए कहा था। साल भर पहले ही जून में कुंबले कोच बने थे। धीरे धीरे विराट से कुंबले के रिश्ते इतने खराब हो गए कि उन्हें कोच पद तक छोड़ देना पड़ा। बता दें कि विराट ने फाइनल से एक दिन पहले क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के समक्ष कुंबले को लेकर खुलकर आपत्ति जताई थी।

अनिल कुंबले के इस्तीफा के इस्तीफा देने के बाद कई पूर्व क्रिकेटर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी। सोशल मीडिया अनिल कुंबले के पक्ष में और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के विराध में आ गया है।

खबर के मुताबिक कप्तान विराट कोहली और कुछ खिलाड़ी कुंबले के कोचिंग के स्टाइल से नाराज थे। जिसके कारण कोच और कप्तान के बीच विवाद पैदा हुआ। इसके चलते चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद कुंबले ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया है।