गोरखपुर: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्षेत्र गोरखपुर में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पिछले 48 घंटों में 30 बच्चों की मौत हो गई है। ये घटना गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज की है। यहां ऑक्सीजन खत्म होने के कारण पिछले 48 घंटे में 30 बच्चों की मौत हो गई। वहीं, जिला प्रशासन ने अबतक सात बच्चों की मौत की पुष्टि की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मेडिकल कॉलेज के आईसीयू और इंसेफलाइटिस वार्ड में ऑक्सीजन की सप्लाई ठप होने से इन बच्चों की मौत हुई है। अस्पताल के इस वार्ड में गुरुवार रात 11.30 बजे से ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित हो गई थी। इसके बाद अस्पताल में जंबों सिलेंडरों से गैस सप्लाई की जा रही थी। खबरों के मुताबिक 69 लाख रुपये का भुगतान नहीं होने के कारण ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली एक फर्म ने अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई ठप कर दी थी।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में दिमागी बुखार की वजह से कई बच्चे अस्पताल में भर्ती थे। गोरखपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाके दिमागी बुखार से प्रभावित हैं।
गोरखपुर के डीएम राजीव रौतेला ने बताया कि शुक्रवार को 7 लोगों से मौत हुई है। उन्होंने कहा, ‘अस्पताल के पास पर्याप्त ऑक्सीजन था। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।’