Mumbai: हाल ही में मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने अपने इंस्टा पर तस्वीरों को शेयर करते हुए वे लिखती है कि ‘summer vibes’ है। इस समय मानुषी चीन में छुट्टियां बना रही हैं। उन्होंने पूल में नहाते हुए खिचवाईं तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया।बता दें कि मानुषी ने स्पष्ट किया हैं कि उनका अगला लक्ष्य फिल्मों में काम करना है। उन्होंने अपनी पहली फिल्म बॉलीवुड के मिस्टर परफैक्शनिस्ट आमीर खाने के साथ अभिनय करने की इच्छा जाहिर की है। मिस वर्ल्ड ने कहा कि आमीर की फिल्में मनोरंजन के साथ संदेशात्मक होने की वजह से वह उनके साथ मिलकर कम से कम एक फिल्म जरूर करना चाहेगी।
अगर हम हिरोइनों की बात करें, तो मानुषी को ग्लोबल गर्ल प्रियंका चोपड़ा बहुत पसंद है। मानुषी ने हाल में एक पत्रिका के कवरपेज के लिये फोटोशूट किया। इसके लिये उन्होंने हॉट स्टिल्स भी दिये, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं।