हॉकी इंडिया (एचआई) ने शुक्रवार को बेल्जियम और नीदरलैंड्स के दौरे के लिए भारत की 18 सदस्यीय पुरुष हॉकी टीम की घोषणा कर दी है। भारत के यूरोप दौरे की शुरुआत नौ अगस्त को बेल्जियम से होगी। इस दौरे के लिए टीम की कमान मनप्रीत सिंह को सौंपी गई है, वहीं चिंग्लेसाना सिंह उप-कप्तान होंगे।
भारत के छह युवा हॉकी खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय हॉकी में पदार्पण करने का मौका मिलेगा। टीम में शामिल नए छह खिलाड़ियों में मुंबई के सूरज कारकेरा के अलावा, इसमें जूनियर विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले वरुण कुमार, दिप्सान तिर्के, नीलकंठ शर्मा, गुरजंत सिंह और अरमान कुरैशी शामिल हैं।
भारतीय टीम 10 अगस्त को बेल्जियम के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलेगी और इसके बाद वह 13 और 14 अगस्त को नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने दो मैच खेलेगी। इसके बाद, उनका पांचवा और अंतिम मैच 16 अगस्त को ऑस्ट्रिया के खिलाफ होगा।
भारतीय टीम आकाश चिकते (गोलकीपर)
डिफेंडर- सूरज कारकेरा, दिप्सान तिर्के, कोथाजीत सिंह, गुरिंदर सिंह, अमित रोहिदास, वरुण कुमार
मिडफील्डर- एस.के. उथप्पा, हरजीत सिंह, मनप्रीत सिंह (कप्तान), चिंग्लेसाना सिंह (उप-कप्तान), सुमित, नीलकंठ शर्मा
फॉरवर्ड : मनदीप सिंह, रमनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, गुरजंत सिंह, अरमान कुरैशी
Announcement! 18-member squad for India's tour of Europe starting from 9th August is declared. Read: https://t.co/ZZDv3AoiS0 pic.twitter.com/1ZkBmsyzH1
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 28, 2017