दिल्ली में हुए नगर निगम चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत साफ-साफ दिखाई दे रही है। बीजेपी को नगर निगम चुनाव में भी प्रचंड बहुमत प्राप्त होता दिख रहा है। चुनाव केरुझानों में आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर और कांग्रेस तीसरे नंबर पर दिखाई दे रही है।
बीजेपी का यह शानदार प्रदर्शन देखते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करी। इस प्रेस कांफ्रेंस में मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि। “पहली बार ऐसा देखने को मिला है कि सीएम पद पर बैठा व्यक्ति लोगों को डेंगू का श्राप दे रहा है।”
मनोज तिवारी ने नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार पर केजरीवाल का इस्तीफा भी मांगा। मनोज तिवारी के बाद कांग्रेस ने भी केजरीवाल से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की थी।
उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि दिल्ली सरकार एमसीडी के साथ मिलकर दिल्ली की जनता के लिए काम करेगी। मनोज तिवारी ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि दिल्ली सरकार कदम से कदम मिलाकर काम करे। मैं निवेदन करना चाहता हूं कि दिल्ली की सरकार और मुख्यमंत्री एक बार साथ बैठें और एमसीडी को कार्य करने के लिए जितनी वित्तीय आवश्यकता है उसे ना रोकें और काम करें।’
मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के ईंट से ईंट बजाने वाले बयान पर कहा कि जिसे ईंट से ईंट सजाना चाहिए था वह ईंट से ईंट बजाने का काम कर रहा है। बता दें कि केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव के नतीजे आने से पहले कहा था कि अगर हार गए तो ईंट से ईंट बजा देंगे।
मनोज तिवारी ने इस प्रचंड जीत को सुकमा नक्सल हमले में शहीद जवानों को समर्पित किया है। साथ ही दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि 272 सीटों में से 180 से ज्यादा सीटें एक पार्टी को मिल रही हैं।