पिछले दिनों गंभीर सिरदर्द की परेशानी के मनोज बाजपेयी को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि उनकी चिंता कर रहे फैन्स को बता दें कि मनोज अभी ठीक हैं और यह संदेश खुद उन्होंने ही दिया है। मनोज दरअसल अपनी फिल्म ‘अय्यारी’ की शूटिंग के लिए लंदन रवाना भी हो चुके हैं। मनोज बाजपेयी की हालत को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा था कि नीरज पांडे की इस फिल्म की शूटिंग अब कैंसल करनी पड़ सकती है, मगर अब मनोज लंदन पहुंच चुके हैं और एकदम ठीक हैं। मनोज बाजपेयी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को एक लिखित संदेश में कहा है, ‘मैं ‘अय्यारी’ की शूटिंग के लिए पहले ही लंदन में हूं। मुझे गंभीर सिरदर्द था, जो ठीक नहीं हो रहा था। आशंका थी कि कोई गंभीर बीमारी तो नहीं है। अस्पताल में सभी जरूरी जांच की गई। सब ठीक है और मेरी काम पर वापसी हो गई है। धन्यवाद।’
आपको बता दें कि ‘अय्यारी’ में मनोज बाजपेयी, सिद्धार्थ मल्होत्रा और नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकारों के साथ नजर आने वाले हैं। सिद्धार्थ फिल्म में सेना के एक अधिकारी की भूमिका में देखे जाएंगे। एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘अय्यारी’ अलग-अलग सोच के मजबूत दिमाग वाले सेना के दो अधिकारियों के आसपास घूमती है। उन्हें सही रास्ते की तलाश है। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह द्वारा निभाए जा रहे किरदार की पूरी शूटिंग अभी बाकी है।
Brothers in arms.
From the sets of #Aiyaary
@S1dharthM @BajpayeeManoj @ShitalBhatiaFFW pic.twitter.com/O05rkxICRD— Neeraj Pandey (@neerajpofficial) June 16, 2017
Brothers in arms.
From the sets of #Aiyaary
@S1dharthM @BajpayeeManoj @ShitalBhatiaFFW pic.twitter.com/O05rkxICRD— Neeraj Pandey (@neerajpofficial) June 16, 2017
रिलायंस इंटरटेनमेंट और प्लान सी स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत फिल्म का निर्माण फ्राइडे फिल्मवर्क्स प्रोडक्शन्स हाउस के बैनर तले हो रहा है। शीतल भाटिया द्वारा निर्मित यह फिल्म 26 जनवरी, 2017 को रिलीज होगी।