मुंबई, एक्टर मनोज बाजपेई जो पिछले दिनों सिरदर्द की शिकायत की वजह से मुंबई के सबबर्न हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे ,बीते गुरूवार की दोपहर को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं। मनोज बाजपेई का ट्रीटमेंट उनके फॅमिली डॉक्टर डॉ. अग्रवाल कर रहे थे। मनोज बाजपेई की रिपोर्ट में उनके सिरदर्द का कारण उनका हाई ब्लड प्रेशर तथा उनके हेड में माइग्रेन को वजह बताया गया है।
उनका ट्रीटमेंट कर रहे डॉ. विशेष अग्रवाल ने बताया कि मनोज को पिछले कई दिनों से सिरदर्द की शिकायत हो रही थी जिसकी वजह से उन्होंने मनोज के टेस्ट कराये और एक रात के लिए उन्हें हॉस्पिटल में ही अपनी निगरानी में रखा था। रिपोर्ट में उनका ब्लड प्रेशर हाई तथा ,उन्हें माइनर माइग्रेन की प्रॉब्लम सामने आयी है। डॉ. अग्रवाल ने मनोज की मेडिसिन्स शुरू कर दी है और अपनी हेल्थ पर अब अधिक फोकस करने लिए कहा है।
हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर मनोज अपनी नयी फिल्म अय्यारी की शूटिंग के लिए लंदन रवाना हो हैं ,इस फिल्म में मनोज के साथ एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नज़र आयंगे। अय्यारी फिल्म का निर्देशन नीरज पांडेय कर रहे हैं।
मनोज अपने नए प्रोजेक्ट में बिलकुल देरी नहीं करना चाहतें थे इसलिए वो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर तुरंत लंदन आ गए हैं पर मनोज का कहना है कि वो अब पहले से ज़्यादा अपनी हेल्थ पर ध्यान दे रहे हैं।
मनोज की देखभाल करने के लिए उनकी पत्नी नेहा भी बेटी अवा के साथ लंदन पहुँच गयी हैं।
मनोज फिल्म अय्यारी में एक मेंटर के रोल में दिखाई देंगे ,इस फिल्म में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी एक स्ट्रांग किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म में मनोज और सिद्धार्थ एक ऐसे रोल में दिखाई देंगे जहां वो दोनों ही बहुत तेज दिमाग वाले शख्स हैं पर जिनके सोचने का तरीका एक दूसरे से बिलकुल अलग है।
स्टूडेंट्स ऑफ़ द ईयर से अपने बॉलीवुड करियर की शुरआत करने वाले सिद्धार्थ पहली बार डायरेक्टर नीरज पांडेय के और अनुभवी एक्टर मनोज के साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग लंदन के अलावा दिल्ली तथा कश्मीर में भी होगी। नीरज पांडेय की हिट फिल्म ए वेडनसडे के एक्टर और बॉलीवुड के सीनियर एक्टर नसरुदीन शाह भी इस फिल्म की टीम का हिस्सा हैं .
ये फिल्म 26 जनवरी 2018 को रिलीज़ होगी।
मनोज इससे पहले फिल्म सरकार3 और नाम शबाना में दिखायी दिए थे पर ये फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पायी थीं। अय्यारी के अलावा मनोज इंटनेशनल फिल्म ‘इन द शैडोस ‘तथा लव सोनिया में भी नज़र आएंगे।