गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज राज्यसभा में कांग्रेस और गोवा में कांग्रेस प्रभारी दिग्विजय सिंह को धन्यवाद कहा है। पर्रिकर ने कहा है कि दिग्विजय सिंह की वजह से ही बीजेपी गोवा में सरकार बनाने में सफल हो सकी है।
गोवा के सीएम आज राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे थे, जहां कांग्रेस ने गोवा में बीजेपी के सरकार बनाने का विरोध करना शुरू कर दिया, मगर पर्रिकर ने उलटा कांग्रेस और दिग्विजय सिंह को ही थैंक्यू कह डाला। मनोहर पर्रिकर के जवाब के बाद कांग्रेस की बोलती बंद हो गई।
आपको बता दें कि गोवा विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने कांग्रेस से कम सीटें जीती थीं, मगर नतीजे आने के बाद कांग्रेस ने समय पर राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा नहीं पेश किया, जिससे बीजेपी को फायदा मिल गया। बीजेपी ने अन्य दलों के विधायकों के समर्थन को लेकर गोवा में सरकार बना डाली और कांग्रेस यह सब देखती रह गई।
आज राज्यसभा में पर्रिकर ने अपनी बात से कांग्रेस के जले में नमक छिड़कने का काम कर दिया। दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाए जाते हैं कि गोवा में उन्होंने सरकार बनाने में सक्रियता नहीं दिखाई, इसी वजह से बीजेपी को फायदा मिल गया।
सदन में पर्रिकर ने कहा कि दिग्विजय सिंह की निष्क्रियता की वजह से बीजेपी को फायदा मिला है, वह घूमते रहे और हमने सरकार बना ली। गोवा सीएम ने कांग्रेस के लोकतंत्र की हत्या वाले आरोप को खारिज कर दिया।