मऊ में चर्चित ठेकेदार मन्ना सिंह व साथी राजेश राय की 29 अगस्त 2009 को नगर कोतवाली क्षेत्र के यूनियन बैंक की शाखा के पास बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं मन्ना सिंह हत्याकांड का फैसला आज आ गया है। जिसमे मऊ सदर के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी सहित 11 आरोपी कोर्ट में पेश हुए।
8 साल बाद आया फैसला-
आपको बता दें कि 29 अगस्त 2009 में शहर कोतवाली के गाज़ीपुर तिराहे पर ठेकेदार की हत्या हुई थी। जिसमे मऊ सदर के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी सहित 11 लोगों पर हत्या का आरोप था। जिसका फैसला 8 साल ले लम्बे इंतज़ार के बाद आज आ चुका है। जी हां एडीजे फास्ट ट्रैक कोर्ट ने आज इस दोहरे हत्याकांड मामले पर फैसला सुना दिया है। बता दें कि जिसके तहत आज बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी समेत 11 आरोपी कोर्ट में पेश हुए। जिसमे मन्ना सिंह हत्याकांड मामले में कोर्ट ने मुख़्तार अंसारी समेत 8 लोग को बरी कर दिया हैं। वहीँ कोर्ट ने बचे तीन लोगों को इस हत्याकांड मामले में दोषी करार दिया हैं।
आपको बात दें कि अपने को गरीबों का मसीहा कहने वाले बाहुबली मुख़्तार अंसारी पर कई दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। वहीँ बाहुबली मुख़्तार अंसारी की तूती मऊ ही नहीं पूर्वांचल के कई जिलों में बोलती रही है। वहीँ 8 साल बाद आये कोर्ट के इस फैसले के बाद मुख्तार अंसारी ने राहत की साँस ली है।