मणिपुर, मणिपुर में अब तक का सबसे बड़ा उग्रवादी आत्मसमर्पण होने की खबर आ रही है। यहाँ एक साथ कई उग्र संगठनों से जुड़े उग्रवादियों ने बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इसके लिए बाकायदा सुरक्षा बलों और सरकार ने ‘होम कमिंग सेरेमनी’ नामक एक कार्यक्रम का आयोजन किया था।
मणिपुर में कई चरमपंथी संगठनों के 68 उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष अपने हथियार डाल दिए। ये उग्रवादी आतंक का पर्याय बने हुए थे। इन उग्रवादियों में चार महिलाएं भी शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ कई मामले दर्ज थे।
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह ने उग्रवादियों द्वारा उठाए गए साहसिक कदम की सराहना करते हुए कहा कि हिंसा से किसी समस्या का समाधान नहीं होगा और इसके साथ उन्होंने अन्य उग्रवादियों से राजनीतिक वार्ता के लिए आगे आने की अपील भी की है।