मणिका बत्रा और मोमा दास को शुक्रवार महिला युगल क्वार्टर फाइनल में डिंग निंग और ल्यू शिवेन की चीन की मजबूत जोड़ी के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा। चीन की जोड़ी ने सीधे गेम में 11-7, 11-7, 11-1, 11-3 की जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसी के साथ विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में इस भारतीय जोड़े का सफर खत्म हो गया।
चीन की नंबर एक और दो खिलाड़ी की इस जोड़ी को चौथी वरीयता के साथ मुख्य ड्रॉ में सीधे प्रवेश मिला था। प्री क्वार्टर फाइनल में वॉकओवर के बाद मणिका और मोमा अंतिम आठ में जगह बनाने वाली पहली भारतीय युगल जोड़ी बनी थी।
शरत कमल को शुक्रवार रात राउंड ऑफ 32 में चीन के लिन गाओयुआन का सामना करना है। गाओयुआन दुनिया के 40वें नंबर के खिलाड़ी और 33वें वरीय हैं। टूर्नामेंट में बचे एकमात्र भारतीय शरत दुनिया के 54वें नंबर के खिलाड़ी हैं और उन्हें 43वीं वरीयता दी गई है।