बॉलीुवड एक्ट्रैस और बिग बॉय की एक्स कंटेस्टेंट मंदाना करिमी ने हाल ही में सोशल साइट पर फैंस के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। इंटरनेट पर तस्वीर वायरल होते ही वह ट्रोल हो गईं।दरअसल, मंदाना ने जो तस्वीर शेयर की उसमें वह अपना टॉप ऊपर किए हुए नजर आ रही हैं। साथ ही अपनी ऐब्स दिखाने के लिए शॉर्ट्स का बटन भी खोला हुआ है। यही बात सोशल साइट यूजर्स के गले नहीं उतरी और उन्होंने मंदाना को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
इतना ही नहीं कई यूजर ने मंदाना की इस तस्वीर पर अभद्र शब्दों तक का प्रयोग किया है। हालांकि इनमें कई सारे यूजर्स ने मंदाना को उनकी परफेक्ट बॉडी के लिए एप्रीसिएट भी किया है।बता दें कि मंदाना ने साल 2015 में ‘रॉय’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। इससे पहले वह रियलिटी शो बिग बॉस की वजह से सुर्खियों में रही थी. वह बिग बॉस के नवें सीजन में नजर आई थीं. इसके अलावा मंदाना भाग जॉनी, मैं और चार्ल्स, क्या कूल हैं हम 3 जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।