नई दिल्ली, गुरुवार शाम फ्रेंडस कॉलोनी इलाके में चलती बस में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक 4-5 स्कूल की ड्रेस पहने युवक हत्या करने वालों में शामिल हैं। मारा गया युवक बस में सवार बदमाशों द्वारा मोबाइल लूटने का विरोध कर रहा था। पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया ने बताया कि इस बाबत हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। फिलहाल मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
घटना के समय बस में कई लोग सवार थे, लेकिन किसी ने भी बदमाशों का विरोध नहीं किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुरुवार शाम लगभग 8 बजे एक चलती बस में युवक को चाकू मारने की कॉल मिली थी। घटना की जानकारी मिलने पर उसे होली फैमिली अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि वारदात पंजाबी बाग से बदरपुर के बीच चलने वाली रूट संख्या 479 की क्लस्टर बस में हुई है। युवक इस बस में लाजपत नगर से सवार हुआ था।