सुंदर

कल आईपीएल-10 के पहले क्वालिफायर में पुणे ने मुंबई को 20 रनो से हरा दिया और सीधा आईपीएल के फाइनल में प्रवेश कर लिया। राइजिंग पुणे सुपरजायंट को फाइनल का टिकट दिलाने में वाशिंगटन सुंदर की अहम भूमिका रही। इस ऑफ स्पिनर ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकट लिए। अपने इस प्रदर्शन की बदौलत उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्होंने आईपीएल में एक साथ दो बड़े रिकॉर्ड बना डाले-

वाशिंगटन सुंदर ने आईपीएल में सबसे कम उम्र में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया।17 साल 223 दिनों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे आईपीएल खिलाड़ी बने। अब तक 18 वर्ष की उम्र से पहले किसी खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच हासिल नहीं हुआ था। साथ ही आईपील के किसी एक पारी में सबसे कम उम्र में तीन विकेट हासिल करने का भी रिकॉर्ड बनाया।

सबसे कम उम्र में तीन विकेट
17 साल 223 दिन वाशिंगटन सुंदर, 2017
18 साल 044 दिन कामरान खान, 2009
18 साल 169 दिन प्रदीप सांगवान, 2009
18 साल 181 दिन जयदेव उनादकट, 2010