देश के कई राज्यों में इतनी गर्मी पड़ रही है कि अब एक शख्स ने सड़क पर ही एक ऐसी चीज बनाई कि उसका वीडियो वायरल हो गया। जी हाँ, अपने सही सुना सड़क पर ऑमलेट। ये मामला ओडिशा के तीतलगढ़ इलाके का है, जहां गर्मी हद से ज्यादा बढ़ती जा रही है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक शख्स सड़क पर ऑमलेट बना रहा है। यहां गर्मी का पारा 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है।
#WATCH Man cooks an egg on the road in Titalgarh(Odisha) to show the intense heat wave in the area pic.twitter.com/yPJFQOl1Kz
— ANI (@ANI_news) May 19, 2017
इस शख्स के हाथ में एक फ्राइपैन और अंडे हैं, इस वीडियो में देखें कि कैसे ये शख्स अंडे को फोड़कर फ्राइपैन में डालता है और फिर उसे सड़क पर रख देता है। कुछ ही मिनटों में अंडा पक जाता है।
भुवनेश्वर के मौसम विभाग ने बताया कि ओडिशा में चार ऐसी जगहें जहां पारा 44 डिग्री के पार कर गया है, वहीं प्रदेश के 9 स्थानों पर पारा 90 डिग्री के पार है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में करीब 6 लोगों की जान सनस्ट्रोक की वजह से हुई है। ओडिशा राज्य कैसे भीषण गर्मी को झेल रहा, इस वीडियो को देखकर समझ सकते हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले 2016 में तमिलनाडु से भी एक ऐसी ही वीडियो सामने आई थी जहां एक महिला भी ऐसे ही सड़क पर ऑमलेट बनाती हुई नजर आती है।