hasan

दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें अवैध संबंधों की आग में एक बार फिर ऱश्तों को बिगड़ दिया है।

जानकारी के मुताबिक गुलाम अब्बास यहां अपनी पत्नी व अपने पांच बच्चो के साथ रहता था। वह किसी निजी कंपनी में करता है। कुछ दिन पहले ही उसको पता चला था कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ अवैध सम्बन्ध चल रहा है।जिससे वह काफी परेशान रहता था।आसपास के लोगों ने बताया कि जब गुलाम अब्बास घर से बाहर रहता था तो हसन अब्बास उर्फ बबुआ नाम का एक शख्स उसके आता था।

पत्नी के अवैध संबंध से परेशान गुलाम अब्बास अक्सर मारपीट भी करता था और एक दिन उसने साफ कह दिया कि अगर वह दोबारा हसन से मिली तो वह उसे तलाक दे देगा। इसके बाद कुछ दिनों तक उसकी पत्नी हसन से नहीं मिली।

पर 26 मार्च को हसन बंदूक लेकर गुलाम के घर घुस गया और दोनों में मारपीट कर दी। इसके बाद हसन ने आव न देखा ताव उसने गुलाम की टांग में गोली मार दी और वहां से फरार हो गया। गुलाम को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया लेकिन खून ज्यादा बह जाने की वजह से उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपी हसन अब्बास को आनंद विहार बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया है उसी से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है। हालांकि पुलिस पहले मान रही थी कि गुलाम की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ की है।