मुंबई : साल 2001 में आयी हिट फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम में करीना कपूर के बाल किरदार का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज 16 साल बाद बड़े परदे पर अपनी ज़ोरदार वापसी करने जा रही है। ख़बरों के मुताबिक़ 23 वर्षीय मालविका राज इमरान हाशमी के साथ फिल्म ”कैप्टेन नवाब” से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना कमबैक डेब्यू करने जा रहीं हैं। फिल्म ”कैप्टेन नवाब” में मालविका खुद से ’15 साल बड़े और सीरियल किसर के नाम से पॉपुलर एक्टर इमरान हाश्मी के साथ रोमांस करते हुए नज़र आयेंगी। ”फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम में करीना के चाइल्ड रोल की भूमिका निभाने वाली मालविका अब बेहद बोल्ड और ग्लैमरस अवतार में फिल्मों में अपनी वापसी करने जा रहीं हैं। आपको बता दें कि मालविका राज 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके दिग्गज अभिनेता जगदीश राज की पोती और मशहूर फिल्ममेकर बॉबी राज की बेटी हैं। मालविका पहले से ही फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हैं ,जिसकी वजह से बॉलीवुड में उनके लिए वापसी करना थोड़ा आसान हो गया।‘कैप्टन नवाब’ में इमरान एक आर्मी अफसर का रोल कर रहे हैं।यह फिल्म सत्यघटनाओं पर आधारित होगी। इस फिल्म के लिए मेकर्स एक फ्रेश चेहरे की तलाश में थे। उन्हें एक ऐसी नायिका चाहिए थी जिसका स्क्रीन प्रेजेंस काफी आकर्षक हो।
मालविका के ऑडिशन के बाद निर्देशक टोनी डिसुजा को अहसास हुआ कि यही उनकी फिल्म की नायिका हो सकती है। टोनी डिसुजा कहते हैं, “हम कुछ नया करने जा रहे थे। ऐसे में कहानी की नायिका के किरदार का सही चयन होना जरूरी था। मालविका को इस किरदार में चुनकर हमें अच्छा लग रहा हैं।”
कुछ ऑडिशन्स राउंड से मालविका को गुजरना पड़ा और फिर जाकर उनके अच्छे परफॉर्मन्स की वजह से चुना गया। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े परिवार का हिस्सा होने और बतौर बाल कलाकार काम करने की वजह से मालविका को अभिनय की अच्छी समझ हैं।इमरान हाशमी फिल्म्स और ओडबॉल मोशन पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत फिल्म ‘कैप्टन नवाब टोनी डिसूजा’ द्वारा निर्देशित है। यह अगले साल रिलीज होगी।