मुंबई : मलाइका अरोड़ा खान अब फिर से मलाइका अरोड़ा बन गयीं है और जिसके लिए उन्हें 15 करोड़ रुपये भी मिले हैं। सुना था नाम बनाने के लिए रुपये लगाने पड़ते हैं पर यहाँ तो नाम हटाने के लिए ही इतनी मोटी रकम मिली।

दरअसल ये तो सभी जानते हैं कि मलाइका ने अपने पति अरबाज को तलाक दे दिया है और जिसके लिए उन्होंने अरबाज से 15 करोड़ की रकम वसूली है।

सोशल मीडिया पर मलाइका को इसके लिए कई ताने सुनने भी पड़े। पर मलाइका का कहना था कि उन्होंने ये पैसे अपने नहीं अपने बेटे के फ्यूचर के लिए लिए थे।

पर शादी के बाद तो मानों ऐसा लग रहा है कि जैसे उन्हें इंडिपेंडेंस डे से पहले ही आज़ादी मिल गयी है। हम ऐसा इसलिए कह रहें हैं क्योँकि उनकी लाइफ स्टाइल ही कुछ ऐसा बयां कर रही हैं।आज हम आपके लिए मलाइका की कुछ ऐसी ही तस्वीरें लाएं है जिन्हे देखकर आपको अंदाजा हो जायेगा कि पैसे को कहाँ इन्वेस्ट करना चाहिये –

मलाइका को खासतौर पर ब्रांडेड जूतों का बहुत शौक है और इसका एक बड़ा कलेक्शन उनके पास है।

 

मुंबई में भी अक्सर वह स्पा, सलून, जिम और शॉपिंग सेंटर्स पर स्पॉट होती हैं।

मलाइका को दोस्तों और परिवार के साथ छुट्टि‍यां मनाने का भी शौक है।

जहां तक मलाइका के काम कमाई की बात करें तो जहां तक मलाइका की अपनी कमाई की बात है तो वह बाॅलीवुड के कई आइटम सॉन्ग्स में नजर आ चुकी हैं। एक गाने के लिए वह 1.75 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।

23 अक्टूबर 1973 को जन्मीं मलाइका की हाइट 5 फुट 5 इंच है और वह एमटीवी की फेमस वीजे रह चुकी हैं। 17 साल की उम्र से मॉडलिंग करने वालीं मलाइका एक पॉप एलबम के एक गाने गुड़ नाल इश्क मि‍ठ्ठा से वह चर्चा में आईं उनको पहचान मिली शाहरुख खान के साथ ट्रेन पर फिल्माए गए दिल से के गाने छैंया छैंया से।

फ्रेंड्स के साथ पार्टी करने और छुट्टि‍यां मनाने की शौकीन मलाइका के पास 10 मिलि‍यन डॉलर की प्रॉपर्टी बताई जाती है।

मलाइका कई रियलिटी शोज में बतौर जज भी नजर आई हैं। एक सीजन की उनकी फीस एक करोड़ रुपये बताई जाती है। इसके अलावा मलाइका स्टोर लॉन्च और दूसरे इवेंट्स में नजर आती हैं जिसके लिए वह मोटी रकम चार्ज करती हैं।

स्ल‍िम फ‍िगर की मल्ल‍िका मलाइका को खाने का भी शौक है। वह कभी अपना खाना मिस नहीं करतीं और बिरयानी खूब खाती हैं।

अपनी बॉडी शेप को लेकर खासी कॉन्शस रहने वालीं मलाइका रात 8 बजे के बाद कुछ नहीं खातीं और जहां तक हो सके रात 10:30 बजे तक सो जाती हैं।