मलाइका अरोरा खान का अरबाज़ खान से तलाक होने के बाद मलाइका कुछ न कुछ ऐसा करती रहती हैं जिससे खान परिवार को शर्मिंदा होना पड़ता है। हाल ही में मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा का 51वां जन्मदिन था।
मनीष की बर्थडे पार्टी में बड़ी से बड़ी फिल्म हस्तियाँ मौजूद थी। पार्टी के दौरान मलाइका ने हद से ज़्यादा पी ली थी। मलाइका ने इतनी पी ली कि वह अपने पैरों पर ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही थीं।
पास ही में मौजूद अभिनेत्री सोनम कपूर ने मलाइका को सहारा देने की कोशिश की।जिस पर मलाइका सोनम पर भड़क गयीं और सोनम को सबके सामने डाँटते हुए बोलीं मुझसे दूर रहो, मैं अपने आप को संभाल सकती हूँ। सोनम मलाइका की बात सुनकर चौंक गयीं और मलाइका से दूर हो गयीं ।
तभी वहाँ मौजूद डायरेक्टर करन जौहर और मनीष ने मलाइका को संभाला और दूसरी तरफ ले गए।