बॉलीवुड एक्टर – डायरेक्टर और सलमान खान के भाई अरबाज खान आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहें हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके बर्थ-डे पर उनकी एक्स वाइफ मलाइका ने उन्हें गिफ्ट में एक तरबूज दिया है, और इसका वीडियो भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। जिसके बाद तो ट्विटर पर मलाइका को ट्रोल करने का तांता शुरू हो गया।
मलाइका ने अरबाज खान की बर्थडे पर एक वीडियो शेयर किया जिसमे उन्होंने लिखा कि ”एक तरबूज अरबूज़ के लिए…….. जिसके बाद लोगों ने उनका मज़ाक उड़ाना शुरू कर दिया।
इससे पहले गुरूवार के दिन भी मलाइका को तलाक में 15 करोड़ की रकम वसूलने के कारण भी ट्रोल का शिकार होना पड़ा था।
फील गुड़ फैब्रिक नामक एक यूजर ने मलाइका पर कमेंट किया कि ”आजकल की महिलाएं ऐसा ही करती हैं ,पहले एक अमीर घर के लड़कों को फ़साती हैं और शादी कर लेती है फिर मोटी रकम की लालच में उन्हें तलाक दे देती हैं ,फिर तलाक की बाद उन्ही के पैसों से ऐश करती हैं।
यूजर नें आगे कमेन्ट में लिखा कि अगर मलाइका खुद कमाने में सक्षम हैं तो उन्हें तलाक की रकम कि क्या ज़रूरत थी ? इसी यूजर ने अपने दूसरे कमेन्ट में लिखा कि ”अब मलाइका कि ज़िन्दगी में सिर्फ छोटे कपड़े पहनना ,जिम और सैलून जाना और छुटियाँ बिताना ही बाकी रह गया है। क्या तुम्हारे पास सही में कोई काम है या केवल अपने पति के पैसों पर ऐश ही करोगी ?
इससे पहले अरबाज खान और मलाइका ने 1997 में लव मैरिज की थी और इन दोनों का एक बेटा अरहान भी है। पर पिछले कुछ सालों से मलाइका अरबाज के असफल करिएर की वजह से परेशान थी और अपने आपको परिवार में अजनबी समझ रहीं थी। मलाइका को लगता था कि अरबाज सलमान के रहमों करम पर इंडस्ट्री पर चल रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ मलाइका की भी सलमान से नहीं बनती थी क्योँकि सलमान को मलाइका के ड्रेसिंग सेंस और उनके कुछ दोस्तों पर ऐतराज था। इन्ही सब कारणों से अरबाज और मलाइका के रिश्ते में तनाव था था और आखिर मलाइका ने अरबाज से तलाक ले लिया था। इस तलाक के हर्जाने के तौर पर मलाइका ने 15 करोड़ की मोटी रकम ली थी।