अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्ष की महागठबंधन करने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा बयान दिया है।
अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक इंटरव्यू में कहा कि, चुनाव के दौरान लोगों को प्रभावित करने वाले मुद्दे राजनीतिक ताकतों के एक साथ आने की तुलना में ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।
राष्ट्रीय मुद्दों पर कई पार्टियां एक हो सकती हैं, अगर कोई मुद्दा है तो कुछ पार्टियां एकजुट हो सकती हैं और ऐसा स्वागत योग्य होगा।’
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ,’सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ आने से ज्यादा जरूरी है चुनाव के दौरान लोगों को प्रभावित करने वाले मुद्दे उठाना।’
उन्होंने ने आगे कहा, ‘देश की समस्याओं के समाधान की जरूरत है, मुझे नहीं लगता कि सभी पार्टियों के एक होने से समस्याओं का समाधान होगा।’
बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वक्त पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव 2019 में बीजेपी और पीएम मोदी से मुकाबला करन के लिए महागठबंधन बना सकते हैं।
केजरीवाल के इस बयान से उन तमाम पार्टियों को जोरदार झटका लगा है जो 2019 में बीजेपी और पीएम मोद को रोकने के लिए महागठबंधन बनाने की तैयारी कर रही हैं।