मुंबई : पिछले दिनों रणबीर कपूर के साथ स्मोकिंग के चलते सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस माहिरा खान फिर से सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रही हैं। शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली माहिरा खान का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रहा है।
जिसमें वो रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ की फिल्म का सांग ‘काला चश्मा’ पर डांसिंग मूव्स दिखाती हुई नज़र आ रही हैं।तेज़ी से वायरल हो रहे इस सेल्फी वीडियो में माहिरा खान बेहद क्यूट मूव्स दिखाते हुए नज़र आ रही हैं। लोगों को भी उनकी ये अदाएं काफी पसंद आ रही हैं।
बता दें कि माहिरा खान इनदिनों 17 नवंबर को रिलीज़ हो रही फिल्म ‘वरना’ के प्रोमशन में बिजी चल रही हैं।
इससे पहले पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान रणबीर कपूर के साथ विदेश में खुलेआम स्मोकिंग करती हुई नज़र आयीं थी। जिसके चलते उनको काफी विरोध का सामना भी करना पड़ा था। सोशल मीडिया में तो ये भी चर्चा होने लगी थी कि माहिरा खान और रणबीर कपूर एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। जिसे माहिरा खान ने महज कोरी अफवाह बताया था।
आपको बता दें कि पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने एक्टर अली अस्कारी से निकाह किया था। जिनसे उन्हें एक बेटा भी हुआ। मगर दोनों के रिश्ते में कुछ ऐसी कड़वाहट आयी कि बहुत जल्द ही दोनों ने तलाक भी ले लिया था। तलाक के बाद भी माहिरा खान ने अपने बेटे अज़लान को लेकर अलग हो गयी और अपने करियर पर फोकस करने लगी।
पिछले दिनों ही जब उन्हें शार्ट ड्रेसेस और स्मोकिंग के चलते ट्रोल किया जा रहा था तो उन्होंने सिर्फ्र इतना कहा था कि हर इंसान को अपनी निजी ज़िन्दगी अपने तरीके से जीने का पूरा हक़ है और किसी को भी इसमें दखल देने की कोई ज़रूरत नहीं होने चाहिए।