मुंबई: ‘बिग बॉस 5’ की कंटेस्टेंट रह चुकी महक चहल ने हाल ही में एक्टर अश्मित पटेल से चोरी छुपे सगाई कर ली थी। अब खबर आ रही है कि दोनों इसी साल जून में लंदन में शादी कर सकते हैं। दोनों ने स्पेन के मार्बेला में इन्गेजमेंट की थी। महक ने फिल्म ‘वॉन्टेड’ में सलमान के साथ काम किया है।
एक इंटरव्यू में अश्मित ने बताया था, “मैंने महक को कभी नहीं बताया कि मैं अपने साथ रिंग लेकर चलता हूं। हम उसकी फैमिली से नैरोबी में मिलने वाले थे। इसके अलावा, मैं उसे पेरिस में प्रपोज करना चाहता था। लेकिन किसी वजह से ऐसा नहीं हो सका। बाद में हम अगस्त, 2017 में मर्बेला (स्पेन) के एक रेस्त्रां में थे और मैंने वहीं उसे प्रपोज करने का फैसला कर लिया।
2005 में अश्मित पटेल का एक MMS सामने आया था, जिसमें वो एक्ट्रैस रिया सेन के साथ इंटीमेट होते नजर आए थे। यह एमएमएस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिससे दोनों की बदनामी हुई थी।
90 सेकंड का यह MMS किसी होटल में शूट किया गया था, जिसमें दोनों एक-दूसरे को पैशनेट किस करते दिखे थे।