पालघर, महाराष्ट्र के पालघर में एक बड़ा हादसा सामने आया है. यहां छात्रों को लेकर जा रही एक नौका तटीय हिस्से दहानु के पास अरब सागर में डूब गई, जिसमें अब तक 4 बच्चों के मारे जाने की खबर है.
हादसे की शिकार हुई बोट में कुल 40 छात्र सवार थे, जिनमें से 25 को सुरक्षित बचाया जा चुका है, जबकि 4 के शव बरामद हुए हैं. जिलाधिकारी प्रशांत नारनवारे ने ये जानकारी देते हुए बताया कि अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
ये सभी छात्र स्थानीय बाबूभाई जूनियर कॉलेज के छात्र थे. स्थानीय मछुआरों की बोट से मदद लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. साथ ही भारतीय कोस्ट गार्ड भी बच्चों को बचाने में जुटे हुए हैं.