भारत व नेपाल की सीमा को जोडऩे वाले महराजगंज के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित देवपुर गांव के पास शुक्रवार अपराह्न दो बजे के करीब टैंकर की चपेट में आने से कार में सवार एक महिला व दो बच्चों सहित आठ यात्रियों की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए सीएचसी बनकटी भेजा गया, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार एक टैंकर नेपाल से गोरखपुर की तरफ जा रहा था, इसी दौरान देवपुर गांव के समीप यात्रियों को बैठाकर नेपाल की ओर जा रही एक कार टैंकर की चपेट में आ गई, जिससे कार में सवार आठ लोगों की मौत हो गई। सभी यात्री नेपाल के बताएं जा रहे हैं।
मृत कार चालक हफीज 38 वर्ष सोनौली कोतवाली क्षेत्र के जुगौली ग्रामसभा का निवासी है। ड्राइवर के मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। कार में सवार बाकी सात यात्रियों की पहचान नहीं हो पाई है। अधिकांश यात्री नेपाल के बताए जा रहे हैं। क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से किनारे कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था आरंभ कर दी। थानाध्यक्ष पुरंदरपुर गिरजेश उपाध्याय ने कहा है कि यात्रियों के पाास मौजूद दस्तवेज के सहारे उनका नाम-पता जानने का प्रयास किया जा रहा है। सीओ नौतनवा रवि कुमार व सीओ फरेंदा रामपाल भी मौके पर पहुंच गए हैं।