अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता महंत मोहनदास अचानक से लापता हो गए हैं। मोहनदास के फोन की आखिरी लोकेशन यूपी के मेरठ में मिली है। बता दें कि दिल्ली के एक रेलवे स्टेशन से महंत मोहनदास लापता हुए हैं। पुलिस ने उनके फोन नंबर को सर्विलांस पर डाल दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता महंत मोहनदास कल्याण जाने के लिए हजरत निजामुद्दीन स्टेशन आए थे। उन्होंने ट्रेन के कोच अटेंडेंट को अपना सामान सौंपा और उसे कल्याण में महंत दामोदर दास को सौंपने के लिए कहा था। जिसके बाद से वो लापता हैं। बता दें कि उनका रिजर्वेशन लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के ए-1 कोच में था।
उनका सेवादार जब उन्हें खाना देने पहुंचा तो उसे महंत अपने कोच में नहीं मिले। इस बात की सूचना जीआरपी को दी गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन में बैठने से पहले महंत के पास के लाखों रुपयों की पोटली भी साथ थी। ये सभी पैसे वे इलाज कराने के लिए ले जा रहे थे। उन्होंने सोने के काफी जेवरात भी पहने हुए थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उनका सामान रेलवे पुलिस ने कल्याण स्टेशन पर सौंप दिया है।