मामला मध्य प्रदेश के देवास जिले के हाटपिपलिया क्षेत्र के बरखेड़ा गांव का है, जहां दिवंगत सैनिक निलेश धाकड़ की मौत के चार दिन बाद मंगेतर रानी ने शनिवार सुबह फांसी लगाकर जान दे दी. जवान के शहीद होने की खबर मिलने से मंगेतर सदमे में थी, उसने भोजना खाना छोड़ दिया था. दोनों की शादी अगले साल 28 अप्रैल को होनी थी.
परिजनों ने इस मामले की पुलिस को सूचना दे दी. घटना स्थल पहुंची पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए उन्होंने बताया की नीलेश धाकड़ और रानी की अप्रैल में शादी होने वाली थी और जैसे रानी को नीलेश की मौत की खबर पता चली तो वो सदमे में चली गई. अधिकारियों ने बताया कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
बता दें कि, देवास के घिचलाय के रहने वाले सेना के जवान नीलेश धाकड़ की मंगलवार को श्रीनगर में एक हादसे में गोली लगने से मौत हो गई थी. गुरुवार शाम को राजकीय सम्मान के साथ गांव में ही उसका अंतिम संस्कार हुआ था. परिजनों ने नीलेश की मौत की सूचना जब बेटी को बताई तो वह सदमें में चली गई थी.