भोपाल, 23 मई 2021
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी जंग में सहयोग मिलने का सिलसिला जारी है। अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (एआईएफ) ने राज्य को छह हजार सिंगल यूज सेल्फ-पावर्ड वेंटिलेटर और तीन हजार मॉनीटर उपलब्ध कराए हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बताया कि अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन ने मध्यप्रदेश को छह हजार सिंगल यूज सेल्फ-पावर्ड वेंटिलेटर और तीन हजार मॉनीटर उपलब्ध कराये हैं। इनका उपयोग दूरस्थ स्वास्थ्य संस्थाओं में मरीजों के हित में किया जाएगा। वेंटीलेटर डिस्पोजेबल, हाथों से मुक्त उपकरण है, जिन्हें बिजली या बैटरी की आवश्यकता नहीं होती है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने महत्वपूर्ण उपकरण प्रदेश को प्राप्त होने पर फाउंडेशन के जोसफ से वर्चुअल चर्चा की और उनका आभार माना। चर्चा में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर आने से संक्रमण शहरों से ग्रामीण स्तर तक फैला है। कोरोना संक्रमण को समाप्त करने के लिये जन-भागीदारी से अनेक कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डा चौधरी से चर्चा के दौरान जोसफ ने प्रदेश में तीन स्थानों पर पोर्टेबल अस्पताल और 2 स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने की सहमति भी दी है।