नई दिल्ली| भारतीय स्कूल खेल संघ (एसजीएफआई) ने बुधवार को एक घोषणा में कहा है कि पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी मदन लाल और चेतन शर्मा संघ की पहल नेशनल स्कूल क्रिकेट लीग का प्रचार करेंगे। यह लीग फ्रेंचाइजी आधारित क्रिकेट लीग है, जो अंडर-18 स्कूल क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए आयोजित की जा रही है।
इस पहल के जरिए एसजीएफआई राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा की खोज करेगा और लीग की 16 टीमों के लिए खिलाड़ियों का चयन करेगा। चयनित खिलाड़ी इसके बाद अपने राज्य की टीमों का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे। इस क्रिकेट लीग के मैच भारत के कई स्थलों में खेले जाएंगे। इसमें जीतने वाली टीम को 31 लाख रुपये का इनाम मिलेगा, वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 11 लाख रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे।
इस मौके पर मदन लाल ने कहा, “स्कूल क्रिकेट एक आधार है और ऐसे में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के चुनाव के लिए इसे और भी मजबूत बनाया जाना चाहिए। मैं 1960 के दशक में अपने गृहनगर में काफी स्कूल क्रिकेट खेलता था। इस लीग के आयोजन के लिए मैं एसजीएफआई को बधाई देता हूं।” चेतन ने कहा, “अगर स्कूल क्रिकेट के विकास पर अधिक ध्यान दिया जाता है, तो क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित और मजबूत होगा। मैं आश्वस्त हूं कि यह लीग स्कूल क्रिकेट को मजबूती देगी।”