Ranbir-Kapoor-and-Mahira-Khan

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान की फिल्म ‘रईस’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान के बारे में अफवाह उड़ रही है कि वो कपूर खानदान के चिराग रणबीर कपूर को डेट कर रही हैं। गॉसिप गलियारों में ये खबर आग की तरह फ़ैल रही है कि रणबीर का दिल भी माहिरा पर आ गया है।आपको बता दें कि इसी साल मार्च के महीने में दुबई में आयोजित ‘ग्लोबल टीचर प्राइज गाला’ समारोह में रणबीर और माहिरा खान ने एक साथ रेड कार्पेट पर शिरकत की थी। इसके बाद से ही दोनों अक्सर साथ देखे जाने लगे। इसके बाद से ही लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया था कि कटरीना से अलग होकर काफी समय तक सिंगल रह रहे रणबीर अब माहिरा खान के साथ मिंगल होने के जुगाड़ में हैं।पर रणबीर और माहिरा दोनों ने ही अपने लिंकअप की ख़बरों को महज कोरी अफवाह बताते हुए इनसे इंकार किया था। पर इनदिनों जो तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं उनसे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इनके बीच का रिश्ता कितना गहरा हो गया है।इतना गहरा कि अब इनके बीच का रिश्ता शेरिंग-केयरिंग पर आकर टिक गया है। पिछले दिनों रणबीर और माहिरा न्यूयोर्क में साथ स्मोकिंग करते हुए नज़र आये हैं। सोशल मीडिया में स्मोकिंग वाले प्यार की तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं।कुछ मीडिया पर्सन ने रणबीर-माहिरा को अपने कैमरे में जब कैप्चर करना चाहा तो भी ये बड़े ही रिलैक्स मूड में दिखे। जैसे उनको सिगरेट के अलावा उस समय कुछ और की सुध ही नहीं रही हो।
फोटो में आप साफ़ देख सकते हैं कि किस तरह से व्हाइट बैकलेस ड्रेस में माहिरा भी रणबीर के साथ बड़ी ही बेबाकी से सुट्टे लगाती हुई नज़र आ रही हैं।बॉलीवुड फिल्म रईस से अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेर चुकीं माहिरा खान पाकिस्तानी टीवी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी सुपरस्टार हैं।माहिरा खान ने साल 2007 में अली अस्कारी से निकाह किया था पर जल्द ही उनके रिश्ते में तनाव आ गया जिसके चलते साल 2015 में ही माहिरा अपने पति से अलग हो गयीं थी। माहिरा खान का एक 3 साल का बेटा अज़लान भी है।बॉलीवुड एक्टर एक्टर रणबीर कपूर की लास्ट फिल्म जग्गा जासूस सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी।इसके बाद अब रणबीर संजय दत्त की बायोपिक फिल्म में काम कर रहे हैं।