रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 11 फिनाले वीक में एंटर कर चुका है. शो के ग्रेंड फिनाले के अब बस 6 दिन का वक्त बाकी है. ग्रेंड फिनाले से पहले ही फैंस ये जानने को बेताब हैं कि इस सीजन का विजेता कौन होगा.
वीकेंड का वार एपिसोड में लव त्यागी के घर से बाहर होने के बाद शिल्पा, विकास, हिना, आकाश और पुनीश फिनाले वीक में पहुंच गए हैं. अब यह तय है कि सीजन 11 का विजेता इन्हीं 5 कंटेस्टेंट्स में से एक होगा.
लव त्यागी ने घर से बाहर आते ही खुलासा किया है कि शिल्पा शिंदे इस सीजन की विजेता बनने वाली हैं. लव त्यागी का मानना है कि शिल्पा शिंदे को फैंस का सबसे ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है, ऐसे में उन्हें विजेता बनने से कोई नहीं रोक सकता. लव त्यागी की बात इसलिए भी सही लगती है क्योंकि जब भी शिल्पा बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुईं उन्हें सबसे ज्यादा वोट मिले. हिना खान और शिल्पा शिंदे के बीच में जब लाइव वोटिंग करवाई गई तो भी वह हिना से कहीं ज्यादा आगे रहीं.
बता दें कि जहां तक विजेता बनने की बात है तो मुकाबला शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता और हिना खान के बीच ही होने वाला है. पुनीश शर्मा और आकाश ददलानी को कभी भी इन कंटेस्टेंट्स के जैसा सपोर्ट नहीं मिला है.
लव त्यागी को मॉल में हुई वोटिंग के दौरान सबसे कम वोट मिलने की वजह से घर से बाहर होना पड़ा.